विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने नए सीएम की तारीफों के बांधे पुल, कहा- एकनाथ शिंदे एक सच्चे शिवसैनिक
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 03:42 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि एकनाथ शिंदे एक सच्चे शिवसैनिक हैं और आखिरकार वह राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं। विधानसभा में एक बहस में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन को लोगों का जनादेश मिला था, लेकिन इसे नहीं स्वीकार किया गया था।
फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे के साथ हमने फिर से शिव सेना के साथ अपनी सरकार का गठन किया है। मैंने एक बार कहा था कि मैं वापस आऊंगा। लेकिन जब मैंने ऐसा कहा था तब कुछ लोगों ने मेरा मजाक बनाया था। आज मैं वापस आ चुका हूं और अपने साथ उन्हें (एकनाथ शिंदे) लेकर आया हूं। जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया है, मैं उनसे बदला कतई नहीं लूंगा। मैं उन्हें माफ कर दूंगा। राजनीति में हर बात को दिल से नहीं लगाया जाता है।
फडणवीस ने कहा कि राजनीति में सभी को विरोधियों की आवाज सुनने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि लोगों को बयानबाजी और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए जेल जाना पड़ा है। हमें अपने खिलाफ बोलने वाले लोगों के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें आलोचना का जवाब देना चाहिए लेकिन उचित तरीके से।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

सीमावर्ती इलाकों में होने वाले जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर नजर रखें डीजीपी : अमित शाह

सलमान रुश्दी पर हमले के बाद ईरान के परमाणु करार को लेकर अमेरिका के समक्ष नई बाधाएं खड़ी हुई