Covid-19: डेटॉल के 4 मिलियन पैक्स पर अब आपको देखने को मिलेगी कोविड वॉरियर्स की तस्वीर
punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 07:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत के जर्म प्रोटेक्शन ब्रांड डेटॉल ने आज अपनी तरह का एक अनूठा अभियान #DettolSalutes शुरू किया है।इसमें डेटॉल ने अपने प्रतिष्ठित लोगो की जगह एक कोविड वॉरियर की तस्वीर लगाई है। इसके साथ ही कोविड रक्षक की प्रेरक कहानी को भी इस पर साझा किया गया है।
डेटॉल ने भारत भर से ऐसी 100 कहानियों को तैयार किया है और निस्वार्थ रूप से लोगों की मदद करने वाले इन रक्षकों को सम्मान देते हुए उन्हें अपने लिक्विड हैंडवाश पैक पर प्रदर्शित किया है। इसके अलावा डेटॉल ने एक वेबसाइट- www.DettolSalutes.com भी लॉन्च की है। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से पूरे भारत के लोगों के लिए तैयार किया गया है जहां वे कहानियों को साझा कर सकते हैं और वर्चुअल पैक बनाकर इसे अपने सोशल मीडिया चैनलों पर साझा कर अपने बीच के कोविड रक्षक को पहचान दिला सकते है।
