अमित शाह के दौरे पर किया गया '' घर में नजरबंद''- संजय निरुपम

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 09:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर मुंबई पुलिस पर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया है।

निरुपम का कहना है कि उस दिन सुबह से ही उनके घर के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात था ताकि हम किसी तरह का विरोध या प्रदर्शन ना कर सकें। निरुपम ने दावा किया कि उन पर निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आदेश दिया।

अमित शाह के मुंबई दौरे को लेकर निरुपम ने कहा कि भाजपा को डर लग रहा है, इसलिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओँ को घर में ही नजरबंद कर दिया गया था। उधर जब उनके इस आरोप पर डीसीपी दीपक देवराज से पूछा गया तो उन्होंने इस आरोप को नकारते हुए ऐसी भी बात से इंकार कर दिया।

देवराज ने कहा कि अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए थे, कोशिश थी कि इस दौरान किसी तरह कानून व्यवस्था न बिगड़े। उन्होंने बताया कि वीआईपी मूवमेंट के चलते कड़ी व्यवस्था पूरे शहर में की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News