16 लाख KM की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा विनाशकारी तूफान, मोबाइल समते इन चीजों पर पड़ेगा असर

punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सूर्य से उठा सोलर तूफान सोमवार को पृथ्वी से टकरा सकता है, यह तूफान सूर्य से उठा है और 1.6 लाख कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है। spaceweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक इस टकराहट से खूबसूरत रोशनी निकलेगी। इस रोशनी को उत्तरी या दक्षिणी पोल पर रह रहे लोग रात के वक्त देख सकेंगे। अगर यह सोलर तूफान पृथ्वी से टकराता है तो पृथ्वी की मैग्नैटिक फील्ड प्रभावित हो सकती है। इसका सैटेलाइट पर सीधा असर पड़ेगा जिससे GPS, मोबाइल फोन और सैटेलाइट टी.वी. के साथ रेडियो सिग्नल कमजोर हो सकते हैं। साथ ही बिजली लाइनों का करंट बढ़ सकता है, जिससे ट्रांसफॉर्मर भी उड़ सकते हैं।

 

विमानों की उड़ान पर भी इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। इससे पहले 1989 में सोलर तूफान आया था। इसके चलते कनाडा के क्यूबेक शहर की बिजली करीब 12 घंटे के लिए चली गई थी। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 1859 में जियोमैग्नैटिक तूफान आया था। इसने यूरोप और अमरीका में टैलीग्राफ नैटवर्क को नष्ट कर दिया था। कुछ ऑप्रेटर्स को इलैक्ट्रिक शॉक लगा था। रोशनी इतनी तेज थी कि अमरीका के कुछ हिस्सों में लोग अखबार तक पढ़ सकते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News