दिल्ली चुनावः डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा सांसद को भेजा मानहानि का नोटिस

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा सांसद प्रवेश पर मानहानि का नोटिस भेजा है। प्रवेश वर्मा ने ओएसडी की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

यह लीगल नोटिस प्रवेश वर्मा के उस कथित बयान के बाद भेज दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। वर्मा न कहा था कि रिश्वत के पैसों से शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिलाई जा रही है।
PunjabKesari
बता दें कि सीबीआइ ने जीएसटी इंस्पेक्टर और सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को दो लाख रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गोपाल जीएसटी से संबंधित मामले में रिश्वत ले रहा था।

गोपाल कृष्ण माधव की गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अगर उन्हें पहले ही पता होता कि गोपाल रिश्वत खोर है तो उसे पहले ही अपने यहां से निकाल चुके होते। हालांकि भाजपा नेता ने कहा कि आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी ही। अगर अन्य किसी नेता का भी नेता लेता है तो उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News