दिल्ली: पानी की एक-एक बूंद के लिए 6 दिनों से तरस रहे वसंत कुंज के लोग...खाली बाल्टियां लेकर किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साउथ दिल्ली के वसंत कुंज और आसपास के तमाम इलाकों में पानी की किल्लत से परेशान लोग अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। पानी की पर्याप्त सप्लाई ना होने के कारण लोगों ने खाली बाल्टियां लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। वसंत कुंज के सेक्टर सी-8 के निवासियों का कहना है कि वहां पिछले 6 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। लोगों ने कहा कि पानी के टैंकर आते हैं लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद पानी मिल पाता है।
लोगों ने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा उनके फोन कॉल और ऑनलाइन शिकायतों का भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। गुस्साए लोगों ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से पिछले 6 दिन से पानी की एक बूंद तक नहीं दी गई है। लोगों का कहना है कि आधे लोग पानी के टैंकर के लिए DJB के पास भागते-दौड़ते रहते हैं और दूसरे आधे पानी के टैंकरों का इंतजार करते रहते हैं लेकिन जल बोर्ड ने कोई सुध नहीं ली।