लालू यादव का कड़ा फैसला: बेटे तेजप्रताप को RJD से 6 साल के लिए किया निष्कासित

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह फैसला तेजप्रताप द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीर साझा कर अपने रिलेशनशिप का ऐलान करने के बाद आया है। हालांकि बाद में तेजप्रताप ने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट को रिवाइज किया और दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था।

लालू यादव का कड़ा बयान

लालू यादव ने अपने इस कड़े फैसले के पीछे की वजह बताते हुए एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।

PunjabKesari

 

 

उन्होंने आगे कहा, अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

यह फैसला राजद के भीतर और बिहार की राजनीति में एक बड़ी हलचल पैदा कर सकता है खासकर ऐसे समय में जब पार्टी आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटी है। तेजप्रताप यादव के इस निष्कासन से पार्टी के भीतर पारिवारिक समीकरणों पर भी असर पड़ने की संभावना है।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News