तस्करी से छुड़ाये जाने वाले मवेशियों के लिए गोशाला की मांग, कठुआ डीसी से मिले लोग

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 06:05 PM (IST)

कठुआ :  कूटा घगवाल के गौ रक्षकों ने प्रशासन से गोशाला के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है। इसी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला सचिवालय पहुंचा। यहां उन्होंने डी.सी. कठुआ विकास कुंडल से भेंट करते हुए गुहार लगाई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल करण सिंह ने कहा कि वे कूटा , घगवाल से आए हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के लिए की जाने वाली पशु तस्करी के प्रयास विफल तो कर रही है लेकिन थानों में मवेशियों के लिए न तो चारे की व्यवस्था है और न ही शेड की। धूप में गाय, बैल आदि बैठने को मजबूर हैं।

 

घगवाल थाना में एक सौ से ज्यादा मवेशी इस समय हैं। लिहाजा वे प्रशासन से मांग करते हैें कि इसके लिए कोई व्यवस्था करते हुए उन्हें भूमि का टुकड़ा दिया जाए ताकि वे वहां पर शेड आदि का प्रबंध करें और मवेशियों को वहां रख सकें।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News