दिल्लीः IGI एयरपोर्ट से विदेश जा रहे युवक को CISF ने किया गिरफ्तार, 59 लाख की करेंसी बरामद

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के कर्मियों ने शारजाह जा रहे एक भारतीय नागरिक को दिल्ली हवाईअड्डे पर 59 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की कथित तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है । यात्री अपने बैग में छिपाकर यह धन ले जाने की कोशिश कर रहा था । एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यात्री को 27 अप्रैल की रात को तब रोका गया जब वह एयर इंडिया की उड़ान में सवार होने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पहुंचा।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री के पास से कुल 22,000 डॉलर और 2,00,000 दिरहम बरामद किये गये, जिनकी कुल कीमत लगभग 59 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि वह इतनी अधिक नकदी ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, इसलिए उसे हिरासत में लिया गया और बाद में विस्तृत जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News