मानसून के दस्तक देते ही पानी-पानी हुई दिल्ली, 1 घंटे की बारिश से कई जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक थोड़ा-बहुत पानी भरने की ही शिकायतें मिली हैं और ऐसे स्थानों से पानी निकालने की कोशिश जारी है। PWD के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जलभराव की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हैं। ऐसी शिकायतों से प्राथमिकता के साथ निपटा जाएगा।

PunjabKesari

AIIMS फ्लाईओवर के नीचे, संगम विहार, किराड़ी सहित कई स्थानों पर पानी भर गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने आगमन की सामान्य तिथि से 16 दिन की देरी से, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया। आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है। आठ जुलाई तक मानसून पूरे देश में छा जाता है। पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को पहुंचा था और 29 जून तक देशभर में छा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News