दिल्ली हिंसाः अब तक 27 की मौत, 18 लोगों पर FIR, 106 लोग गिरफ्तार- दिल्ली पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 06:41 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 106 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 18 एफआईआर दर्ज की गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मंदीप सिंह रंधावा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बुधवार को कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आने वाली पीसीआर कॉल भी कम हो गयी है । '' पुलिस ने मुश्किलों में फंसे लोगों को संपर्क करने के वास्ते दो हेल्पलाइन नंबर- 011-22829334, 22829335 जारी किए हैं । 
PunjabKesari
इससे पहले रंधावा ने कहा कि हिंसाग्रस्त इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सभी जगह पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा में अब तक करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें दिल्ली पुलिस का एक जवान शहीद हुआ है। इसके अलावा एक आईबी अधिकारी के मौत की भी खबर है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News