कोरोना की चलते टली UGC-NET की परीक्षा, शिक्षा मंत्री बोले- बाद में करेंगे नई तरीखों का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए UGC- NET की परीक्षाएं टाल दी गई हैं।  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट किया कि UGC- NET की परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं और इस परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया कि कैंडिडेट्स और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को UGC नेट दिसंबर 2020 चक्र (मई 2021) परीक्षाओं को स्थगित करने की सलाह दी थी, मैं आप सभी से सुरक्षित रहने और कोविड-19 के लिए जरूरी सावधानियों का पालन करने का निवेदन करता हूं। बता दें कि कोरोना के चलते बोर्ड, सीबीएसई समेेत सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News