Delhi's Air Quality: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली! इंडिया गेट पर AQI 325, सांस लेना हुआ मुश्किल
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 08:37 AM (IST)
नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर तेज़ी से बिगड़ने लगी है। सेंटर के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (EWS) ने चेतावनी दी है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को बहुत खराब श्रेणी में बना रहेगा जिससे दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ गई है। आज सुबह इंडिया गेट जैसे प्रमुख स्थान पर AQI स्तर 325 दर्ज किया गया जो बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में आता है। लोधी रोड पर भी AQI 287 रिकॉर्ड किया गया जिसके चलते पूरे शहर में पानी के स्प्रिंकलर (Water Sprinklers) तैनात किए गए हैं।
#WATCH | Delhi | The AQI at the India Gate and the surrounding areas was recorded at 325 in the 'Very Poor' category as per the CPCB pic.twitter.com/i4M2eMCyRv
— ANI (@ANI) October 26, 2025
प्रदूषण पर गरमाई सियासत: AAP-BJP में आरोप-प्रत्यारोप
प्रदूषण के खराब होते हालातों के बीच दिल्ली की सियासत एक बार फिर गरमा गई है और आम आदमी पार्टी (AAP) तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
-
AAP का आरोप: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें MCD के ट्रक आनंद विहार स्थित एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन के बाहर पानी छिड़कते दिख रहे थे। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार AQI रीडिंग में हेरफेर (Manipulation) कर रही है।
-
पर्यावरण मंत्री का पलटवार: जवाब में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदूषण कम करने के उपाय के तौर पर पूरे शहर में पानी का छिड़काव किया जाता है और GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत भी इसकी सिफारिश की गई है।
#WATCH | Delhi | Visuals from Lodhi Road as the AQI is recorded at 287 in the 'very poor' category as per the Central Pollution Control Board. Truck-mounted water sprinklers deployed pic.twitter.com/A55dcMPIJM
— ANI (@ANI) October 26, 2025
मौसम पूर्वानुमान: धीमी हवा बिगाड़ेगी हालत
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में हवा की गति धीमी रहने की संभावना है जो प्रदूषण के कणों को हवा में जमा रखने का काम करेगी जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।
-
हवा की गति: EWS के मुताबिक रविवार को हल्की उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी जिनकी गति सुबह लगभग 4 किमी/घंटा और दोपहर में लगभग 8 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।
-
तापमान: शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस महीने का सबसे कम तापमान था। रविवार को अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
IMD ने सोमवार को हल्की बारिश और कोहरे का भी अनुमान लगाया है जिससे प्रदूषण में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्लीवासियों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और प्रदूषण से बचाव के सभी उपाय करें।
