हिमाचल के मैक्लोडगंज में दिल्ली का युवक लापता, 5 जनवरी से फोन स्विच ऑफ, तलाश पर 25 हजार का इनाम

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में दिल्ली से घूमने आया एक युवक लापता हो गया है। 5 जनवरी से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिजन और प्रशासन चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी अभिषेक को घूमने का शौक था और वह नए साल पर हिमाचल की यात्रा पर आए थे। उन्होंने जनवरी के पहले तीन दिन डलहौजी और भरमौर में बिताए और फिर 4 जनवरी को मैक्लोडगंज पहुंचे।

यात्रा के दौरान वह परिवार से लगातार संपर्क में थे और जल्द घर लौटने की बात कह रहे थे। लेकिन 5 जनवरी की सुबह से उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है, जिसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

परिजनों की अपील, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

अभिषेक की गुमशुदगी की रिपोर्ट मैक्लोडगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। परिवार ने इलाके में पोस्टर लगाए हैं और आम जनता से मदद की अपील की है। अगर किसी को अभिषेक के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस या उनके परिवार को सूचित करने की अपील की गई है। जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

हिमाचल प्रशासन और पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। अगर आप इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी रखते हैं, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News