US Tariff Row: ट्रंप के 25% इंपोर्ट टैरिफ से तिलमिलाए ट्रूडो बोले-''हम पीछे नहीं हटेंगे''
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 08:36 AM (IST)
नेशनल डेस्क: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि उनकी सरकार अमेरिका से आने वाले 155 अरब कनाडाई डॉलर (C$) के सामान पर 25% टैरिफ लगाएगी। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मंगलवार से कनाडा से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के जवाब में उठाया गया है।
कनाडा की जवाबी कार्रवाई
ट्रूडो ने शनिवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "टैरिफ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का उल्लंघन है। इसका असर अमेरिकी जनता पर भी पड़ेगा।"
- पहले चरण में, मंगलवार से C$30 अरब मूल्य के अमेरिकी सामान पर शुल्क लगाया जाएगा।
- दूसरे चरण में, 21 दिनों के भीतर C$125 अरब के अन्य अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लागू होंगे।
- अतिरिक्त उपायों पर भी विचार किया जा रहा है, जिनमें महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा आपूर्ति और अन्य व्यापारिक साझेदारियों को प्रभावित करने वाले कदम शामिल हो सकते हैं।
ट्रंप की नई टैरिफ नीति
शनिवार को ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत:
- चीन से आयात पर 10% शुल्क
- मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% शुल्क
- कनाडा से आने वाले तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली पर 10% शुल्क
इस आदेश में यह प्रावधान भी है कि यदि कनाडा और मैक्सिको जवाबी कार्रवाई करते हैं, तो शुल्क दरें और बढ़ाई जा सकती हैं।
ट्रूडो की कड़ी प्रतिक्रिया
ट्रंप की घोषणा के बाद ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा कि वह जल्द ही मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम से बात करेंगे और इस मुद्दे पर पहले ही कनाडाई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर चुके हैं। "हम यह नहीं चाहते थे, लेकिन कनाडा तैयार है।"
ओंटारियो के मुख्यमंत्री डग फोर्ड ने भी ट्रंप के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, "अब कनाडा के पास जवाब देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। हमें पूरी ताकत से जवाब देना होगा।" उन्होंने आगे कहा कि कनाडा के पास अमेरिका के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए कई आर्थिक हथियार हैं, जैसे उच्च गुणवत्ता वाला निकल, ऊर्जा, बिजली, यूरेनियम, पोटाश और एल्युमिनियम। नोवा स्कोटिया के मुख्यमंत्री टिम ह्यूस्टन ने अपने राज्य में अमेरिका से आयातित शराब को दुकानों से हटाने का आदेश दिया।
मैक्सिको की प्रतिक्रिया: 'जबरदस्ती से कुछ नहीं होगा'
मैक्सिको ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम ने कहा, "हम शांत हैं, क्योंकि मैक्सिको की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है।"उन्होंने ट्रंप के इस आरोप को खारिज कर दिया कि मैक्सिको की सरकार अपराधी संगठनों से जुड़ी हुई है।
ट्रंप का दावा: चुनावी वादों को पूरा कर रहे हैं
ट्रंप ने यह टैरिफ अपने चुनावी वादों के तहत लागू किए हैं। उन्होंने कहा कि: मैक्सिको को अवैध प्रवासियों को अमेरिका आने से रोकना होगा। कनाडा को ड्रग्स, खासकर फेंटानाइल, की तस्करी रोकनी होगी। जब तक ये समस्याएं हल नहीं होतीं, तब तक टैरिफ लागू रहेंगे। व्हाइट हाउस ने भी स्पष्ट किया कि यह शुल्क "तब तक लागू रहेगा जब तक संकट खत्म नहीं हो जाता।" हालांकि, यह नहीं बताया गया कि राहत पाने के लिए कनाडा और मैक्सिको को क्या कदम उठाने होंगे। ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच व्यापार युद्ध छिड़ सकता है, जिससे महंगाई और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता बढ़ने का खतरा है। हालांकि, ट्रूडो और शिनबाउम ने साफ कर दिया है कि वे बिना लड़े पीछे नहीं हटेंगे।