Delhi: रोड रेज में महिला की जान लेने वाला अरेस्ट, कपल पर पुल से चलाई थी गोली

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 07:33 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में सड़क पर हुए मामूली झगड़े में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले 28 वर्षीय आरोपी को शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद निवासी माजिब चौधरी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में दोनों पैरों में गोली लगी है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने के बाद आरोपी की पहचान की गई थी जिसके बाद एक टीम को उसका पता लगाने का काम सौंपा गया। उन्होंने बताया, "हमारी टीम को शुक्रवार तड़के 3:45 बजे सूचना मिली कि आरोपी गोकलपुरी के नाला रोड इलाके में है।" तिर्की ने बताया कि चौधरी को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक पिस्तौल, तीन गोलियां और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

तिर्की ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि चौधरी अपने एक सहयोगी से मिलने के लिए गोकलपुरी में आएगा। पुलिस ने नाला रोड इलाके के पास जाल बिछाया और करीब 3:45 बजे वह मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा।" उन्होंने कहा, "उसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने वहां रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चला दीं। चौधरी ने तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके दोनों पैरों में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।''

पुलिस ने बताया कि चौधरी पर हत्या समेत तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। गोकुलपुरी इलाके में 31 जुलाई, बुधवार को दो दोपहिया वाहनों के आपस में मामूली रूप से टकराने के बाद हुए मामूली झगड़े में आरोपी चौधरी ने 30 वर्षीय सिमरनजीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोकुलपुरी फ्लाईओवर पर करीब सवा तीन बजे उस दौरान यह घटना हुई जब महिला सिमरनजीत कौर अपने पति हीरा सिंह और (12 एवं चार साल के) दो बेटों के साथ जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News