दिल्ली के 22 साल के छात्र को उबर ने दिया 71 लाख का ऑफर

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली: डेल्ही टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के एक छात्र को अमेरिका स्थित टैक्सी एग्रीगेटर उबर से 1,10,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 71 लाख रुपए) का सालाना पैकेज मिला है। वसंत कुंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र रहा सिद्धार्थ डीटीयू में कंप्यूटर साइंस का अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है। डीटीयू परिसर में अब तक सबसे अधिक 1.25 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज दिया गया है। 2015 बैच के चेतन कक्कड़ को सर्च कंपनी गूगल से यह नौकरी का प्रस्ताव मिला था।  

सिद्धार्थ ने बताया कि मैं अपनी स्टार्ट-अप योजना शुरू करने से पहले उबर में मेरा प्रौद्योगिकी कौशल बढ़ाने की संभावना तलाश रहा हूं। 22 वर्षीय सिद्धार्थ के पिता बतौर कंसल्टेंट कार्य करते हैं जबकि उनकी मां एक फ्रीलांसर के रूप में स्पीचेज को ट्रांसक्रिप्ट करने का कार्य करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News