दिल्ली: दीवार पर लिखा गया ''खालिस्तान जिंदाबाद'' और ''रेफरेंडम 2020'' के नारे, पुलिस ने की ये कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के पश्चिम बिहार इलाके में एक दीवार पर “राष्ट्र विरोधी” और ‘‘खालिस्तान समर्थित नारे'' पेंट के जरिए लिख दिए गए जिन्हें पुलिस ने बृहस्पतिवार को मिटवा दिया। अधिकारियों ने बताया कि दीवार पर “खालिस्तान ज़िंदाबाद” और “ रेफरेंडम 2020” जैसे नारे लिखे गए थे। पूछे जाने पर दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, "कुछ लोगों ने दिल्ली में कुछ स्थानों पर राष्ट्र-विरोधी, खालिस्तान-संबंधी नारे लिख दिए थे। यह सुरक्षा-संबंधी मुद्दा नहीं है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि गणतंत्र दिवस से पहले कोई गलत गतिविधि न हो।

प्रवक्ता ने कहा, “ इससे हमारी सुरक्षा प्रभावित नहीं होती है। चूंकि एसएफजे (सिख्स फॉर जस्टिस) एक प्रतिबंधित संगठन है, इसलिए यह खबरों में रहना चाहता है।” एसएफजे का संचालन अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में रहने वाले कुछ कट्टरपंथी सिख करते हैं। इस संगठन को भारत सरकार ने 2019 में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत प्रतिबंधित कर दिया था।  देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News