दिल्ली सीवर मौत: लापरवाही के लिए सुपरवाइजर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 02:32 AM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में डीएलएफ ग्रीन अपार्टमेंट््स में एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से पांच लोगों की मौत के मामले में कथित लापरवाही के लिए सोमवार को एक सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया गया। यह घटना रविवार को हुई थी। 

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने कहा कि जेएलएल कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करने वाले अजय चौधरी (32) को सीवर टैंक की मरम्मत का काम सौंपा गया था। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मारे गए सरफराज, पंकज, राजा, उमेश और विशाल को सही सेफ्टी गियर नहीं दिए गए थे, केवल मॉस्क मुहैया कराए गए थे।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News