दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 09:44 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि कुछ इलाकों में हुई बारिश से प्रदूषण का स्तर घटेगा और हवा साफ होगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल मिलाकर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 224 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

100 से 200 के बीच एक्यूआई सामान्य श्रेणी में आता है, 201 से 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है। रविवार को वायु गुणवत्ता सामान्य श्रेणी में दर्ज की गई थी। सीपीसीबी ने कहा कि सोमवार को दिल्ली के 25 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी की रही जबकि 10 इलाकों यह ‘सामान्य’ श्रेणी में रही। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुडग़ांव और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News