बढ़ती ठंग के बीच दिल्ली की हवा हुई जहरीली... लोगों की चिंता बढ़ी
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 11:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में एक बार फिर से हवा जहरीली होती जा रही है। राज्य में बढ़ता प्रदूषण एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ाने लगा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 301 यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है।
बता दें कि एक तरफ पूरे उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो गया तो वहीं दिल्ली में अब भी हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 238 दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।
मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल