VIDEO: दिल्ली पुलिस के ASI अजय झा ने अपनी बहादुरी से पकड़े स्नैचर्स, लात मारकर गिराई झपटमारों की स्कूटी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क- राजधानी दिल्ली में इन दिनों ASI अजय झा की बहादुरी की हरकोई तारीफ कर रहा है। दिल्ली पुलिस के एएसआई अजय झा ने अपने साहस का परिचय देते हुए स्नैचिंग को पूरी तरह से विफल कर दिया। दरअसल, दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के साथ स्नैचिंग की और भागने लगे। लेकिन इतने में ही दिल्ली पुलिस के एएसआई ने सामने से आकर स्नैचर्स की स्कूटी पर जोरदार लात मारी। इससे स्नैचर्स स्कूटी समेत सड़क पर ढेर हो गए और उन्हें दबोच लिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मार्किट में अचानक स्कूटी सवार दो युवक एक महिला के साथ स्नैचिंग करते हैं। इसी दौरान वहां मौजूद दिल्ली पुलिस के एएसआई अजय झा ने यह सब देखकर तुरंत सड़क की तरफ दौड़े और भाग रहे बदमाशों को लात मारकर गिरा दिया। हालांकि इस दौरान एएसआई झा भी गिर पड़े। लेकिन उन्होंने पल-भर में खुद को संभाला और स्नैचर्स को अन्य लोगों के साथ मिलकर पकड़ लिया। इस तरह से उन्होंने अपने साहस का परिचय देते हुए स्नैचिंग की घटना को विफल कर दिया। 

दिल्ली पुलिस ने जताया गर्व
बता दें कि, इस वीडियो को दिल्ली पुलिस की तरफ से शेयर किया गया है। उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- 'दिल्ली पुलिस कम्युनिकेशन में तैनात एएआई अजय झा ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए मॉडल टाउन बाजार में स्कूटी भाग रहे स्नैचर्स को लात मारकर रोका और घटना विफल की। दिल्ली पुलिस को आप पर गर्व है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News