दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी...आज इन रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को रोड मैप के हिसाब से निकलने की सलाह दी है। दरअसल श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाशपर्व पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोमवार को नगर कीर्तन निकाल रही है। सोमवार को नगर कीर्तन भाई माटी दास चौक गुरुद्वारा सीस साहिबगंज से शुरू होगा जो चांदनी चौक दिल्ली पर सुबह 9 बजे पहुंचेगा।

PunjabKesari

नगर कीर्तन गुरुद्वारा नानक पियो साहिब करनाल रोड पर रात करीब 10 बजे पहुंचकर विराम लेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कई बैंड समूह, घुड़सवार निहंग, स्कूली बच्चे, कीर्तनी जत्थे पैदल और वाहनों पर सवार होकर नगर कीर्तन में शामिल होंगे। नगर कीर्तन गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से चांदनी चौक होते हुए फतेहपुरी, खारी बावली, कुतुब रोड चौक, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटा घर, शक्ति नगर चौक के बाद गुरुद्वारा नानक पियो साहिब पहुंचेगा। श्री गुरु नानक देव की 553वीं जयंती पर 8 नवंबर को हजारों श्रद्धालु दिल्ली के गुरुद्वारों में पहुंचेंगे।

PunjabKesari

ट्रैफिक डायवर्ट

  • नगर कीर्तन के चलते सुभाष मार्ग से लाल किला क्रॉसिंग 13 बरफ खाना चौक के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। 
  • एचसी सेन मार्ग से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग 14 मोरी गेट चौक के लिए यातायात डायवर्ट हुआ है। 
  • टाउन हॉल 15 बोलिवर रोड से मोरी गेट की ओर यातायात डायवर्ट रहेगा।
  • फतेहपुरी टी-प्वाइंट 16 से पुल मिठाई, अजमेरी गेट 17 से नगिया पार्क, घंटाघर (आर/ए रोशनारा रोड) 18 से डीसीएम चौक, आजाद मार्केट चौक 19 से चौकी नंबर 2, कालिदास मार्ग से नगिया पार्क रोड 20 रूप नगर चौक, रोहतक रोड ले रानी झांसी रोड 21 जीटी रोड अशोक विहार फ्लाईओवर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। 
  • न्यू रोहतक रोड से ईस्ट पार्क रोड 22 आजादपुर एचवाई पॉइंट, आर/ए झंडेवालान 23 से परेड ग्राउंड टी-प्वाइंट, रोहतक रोड से फैज रोड की ओर यातायात डायवर्ट रहेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News