Delhi Encounter Video: दिल्ली में चली तड़ातड़ गोलियां, मुठभेड़ के बाद दबोचा जहांगीरपुरी का मोस्ट वांटेड बदमाश
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 10:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) टीम और एक कुख्यात बदमाश के बीच जहांगीरपुरी थाना इलाके की शाह आलम रोड पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) के मुकदमे में वांटेड बदमाश नितिन उर्फ चोर के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल की जान बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बची।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस के मुताबिक एएटीएस के इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी और सब-इंस्पेक्टर रवि की टीम को सूचना मिली थी कि 307 के मुकदमे में फरार चल रहा नितिन उर्फ चोर जहांगीरपुरी इलाके में है। जब टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
इस जवाबी कार्रवाई में एएटीएस के एएसआई विनोद ने भी बदमाश पर दो राउंड फायर किए जिसमें नितिन उर्फ चोर के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल डोली की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए।
🚨 MAJOR BREAKTHROUGH BY CRIME BRANCH! 🚨
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) July 9, 2025
ACCUSED IN ATTEMPT TO MURDER CASE OF PS JAHANGIRPURI ARRESTED AFTER OVER 2 MONTHS ON THE RUN!
🔴 CASE HIGHLIGHTS:
• ✅ Breakthrough in Jahangirpuri Attempt to Murder Case
• ✅ Accused Absconding for Over 02 Months
• ✅ Arrest Made… pic.twitter.com/79QbFt7zYV
बदमाश से देसी कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद
घायल बदमाश नितिन उर्फ चोर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा बरामद किया है।
नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एटीएस टीम और वांछित अपराधी नितिन के बीच दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में शाह आलम रोड पर मुठभेड़ हुई। नितिन पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज था। मुठभेड़ के दौरान नितिन के पैर में गोली लगी, जबकि एटीएस के कांस्टेबल डोली की बुलेटप्रूफ जैकेट… pic.twitter.com/wg1FsHZqiT
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 10, 2025
पुलिस का कहना है कि नितिन उर्फ चोर कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी से इलाके में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। इस मुठभेड़ से एक बार फिर दिल्ली पुलिस की सक्रियता और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया है।