दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 हजार कारतूसों का सप्लायर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 20 हजार कारतूसों का सप्लायर राम किशन उर्फ मास्टर को गिरफ्तार किया है। मास्टर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शांति वन से गिरफ्तार किया है। रामकिशन के पास 407 कारतूस मिले हैं जो घातक हथियार इंसार और एसएलआर के हैं। इन कारतूस को महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में नक्सलियों को सप्लाई किए जाने थे।

पूछताछ में राम किशन सिंह ने बताया कि वो अब तक 20 हज़ार से ज्यादा कारतूस नक्सलियों को सप्लाई कर चुका है। ज्यादातर कारतूस इंसास और एसएलआर जैसे घातक हथियारों के हैं। इंसास और एसएलआर ही ज्यादातर नक्सली इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं हथियार को पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस भी इस्तेमाल करती है। नक्सली पुलिस और पैरामिलिट्री पर हमला कर हथियार लूट लेते थे लेकिन उनके सामने दिक्कत कारतूसों की होती हैं। इसका फायदा रामकिशन उठाता था और मौत के इस समान को ऊंची कीमत पर नक्सलियों को बेच देता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News