ड्यूटी के समय दिल्ली पुलिस का कोई कर्मी आया कोरोना चपेट में, तो मिलेगी 1 लाख रुपए की मदद

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Covid-19) के दौरान दिल्ली की कानून और व्यवस्था के साथ ही लॉकडाउन को लागू कराने में दिल्ली पुलिस के हजारों पुलिस कर्मी दिन-रात जुटे हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे। वहीं अगर कोई कर्मी कोरोना की चपेट में आ जाता है तो उसे एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस के कई जाबांज ड्यूटी करते वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

 

दिल्ली पुलिस के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से 17 अप्रैल को इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है की कोरोना के दौरान यदि कोई भी कर्मी कर्तव्यों का पालन करते हुए इसके संक्रमण की चपेट में आ जाता है तो उसके समक्ष आने वाली सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों को ध्यान में रखकर एक लाख रुपए की मदद की जाएगी। यह मदद दिल्ली पुलिस कल्याण योजना( डीपीडब्लयूएस) के तहत दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News