दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा होंगे अगले सीबीआई चीफ

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 09:02 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को आज सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने उनके नाम को मंजूरी दी। समिति में भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े भी हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्मा को सीबीआई प्रमुख बनाया गया है। सीबीआई निदेशक के पद से दो दिसंबर को अनिल सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद एक महीने से अधिक वक्त से यह पद खाली था।

फिलहाल गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना देश की प्रमुख जांच एजेंसी के अंतरिम निदेशक हैं। अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा ने 29 फरवरी, 2016 को दिल्ली पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News