दिल्ली में बेकाबू हुई DTC Bus, कई लोगों को रौंदा, हादसे में कांस्टेबल सहित राहगीर की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 11:25 AM (IST)
नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली में एक बेहद दर्दनाक हादसा घटित हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और वह बेकाबू हो गया जिसके कारण डीटीसी की बस ने रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास एक राहगीर और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीटीसी बस की स्थिति बेहद खराब
इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डीटीसी बस बेहद खराब स्थिति में थी। ऐसे में डीटीसी बस दोनों व्यक्तियों को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। दुर्भाग्य से इस हादसे में दोनों पीड़ितों की मौत हो गई है।
बस में डीओ के अलावा कोई यात्री नहीं था सवार
जानकारी के लिए बता दें कि इस हादसे के वक्त बस के अंदर डीटीसी के एक डीओ के अलावा कोई अन्य यात्री मौजूद नहीं था। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हादसे का मुआयना किया।
पुलिस ने हिरासत में लिया डीटीसी बस का ड्राइवर
सूत्रों के मुताबिक डीटीसी बस के ड्राइवर विनोद कुमार निवासी गाजीपुर (57) को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। बस ब्रेकडाउन अवस्था में थी और बस में डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर कोई यात्री सवार नहीं था।
विकासपुरी में भी डीटीसी बस ने कई गाड़ियों को मारी थी टक्कर
बता दें कि इससे पहले 20 अक्टूबर को भी ऐसा ही मामला दिल्ली के विकासपुरी से सामने आया था। यहां डीटीसी की एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इसमें पांच से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं थी। इसके अलावा एक व्यक्ति घायल हुआ था। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।