दिल्ली: मार्च में जीनोम अनुक्रमण किए गए सभी 442 नमूनों में ओमीक्रोन स्वरूप मिला

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 10:46 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में मार्च में कोविड संक्रमित 442 मरीजों के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया और उन सभी में वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप मिला। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से मार्च के बीच कोविड के कारण जान गंवाने 578 लोगों के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया था जिनमें से 560 नमूनों (करीब 97 प्रतिशत) में ओमीक्रोन स्वरूप पाया गया।

प्रयोगशालाओं में मार्च में 776 नमूने पहुंचे, जिनमें से 442 नमूनों की ही जांच की जा सकी थी और इन सभी में ओमीक्रोन स्वरूप पाया गया। किसी भी नमूने में वायरस के डेल्टा स्वरूप या उसके उप-वंश का स्वरूप नहीं मिला है। दिल्ली में कोविड के मामले निरंतर कम हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को 113 नए मामले मिले और संक्रमण दर 0.49 फीसदी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News