बारिश के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, AQI की स्थिति में कोई सुधार नहीं

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली में आज सोमवार को हुई बारिश के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे AQI 406 दर्ज किया गया, जो कि 24 घंटे का औसत था। हालांकि, सुबह के समय AQI 'बहुत खराब' श्रेणी से थोड़ा सुधरकर बेहतर हुआ था, लेकिन दोपहर होते-होते यह फिर से 'गंभीर' श्रेणी में चला गया।

आमतौर पर बारिश प्रदूषकों को धोकर वायु गुणवत्ता में सुधार करती है, लेकिन दिल्ली में ऐसा नहीं हुआ। इसकी वजह हल्की बारिश और हवा की धीमी रफ्तार बताई जा रही है, जिसने प्रदूषकों को पूरी तरह से साफ नहीं किया। साथ ही, आसमान में बादल भी छाए रहे, जो प्रदूषकों को ऊपर उड़ने से रोकते हैं। इसके कारण जहरीले कण वातावरण में बने रहे।

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस मौसम में वायु गुणवत्ता को नियंत्रित करना और भी मुश्किल हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर की शाम से दिल्ली में एक और अच्छी बारिश की संभावना है, जो प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकती है।

मौसम के मुताबिक, 28 दिसंबर तक दिल्ली में लगातार बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण में राहत मिल सकती है। वहीं, दिल्ली में 16 दिसंबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदूषण पर नियंत्रण पाना है, हालांकि इन कदमों का असर तुरंत नजर नहीं आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News