बारिश और सर्द हवाओं से गिरा दिल्ली-NCR का पारा, साफ हुई हवा...AQI में भी सुधार

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बारिश और तेज हवाएं चलने से वायु गुणवत्ता में हल्का-सा सुधार हुआ है। गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के कारण इसके और गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बुधवार की तुलना में चार डिग्री कम है। धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान के 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हवा के 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने और बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया और सुबह कोहरा भी छंट गया था।

PunjabKesari

वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में और पालम मौसम केन्द्र में बारिश क्रमश: 10.8 मिमी और 10 मिमी दर्ज की गई। निजी मौसम पूर्वानुमान कम्पनी ‘कस्काईमेट वेदर' के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बातया कि उत्तरी क्षेत्रों में तापमान में चार से छह डिग्री की गिरावट आ सकती है। उन्होंने बताया कि उत्तर की ओर से आ रही शीतलहर के कारण पारे में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। पलावत ने बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में 13 और 14 जनवरी को बारिश होने का पूर्वानुमान है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News