Delhi AQI And Weather: दिल्ली-NCR पर फॉग-स्मॉग का कहर! AQI 437, विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 08:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (NCR) में आज सुबह की शुरुआत बेहद चुनौतीपूर्ण रही। दिल्ली-नोएडा सहित पूरे क्षेत्र में कोहरे (Fog) और स्मॉग (Smog) की एक मोटी सफेद चादर पसरी हुई है जिससे न केवल यातायात प्रभावित हुआ है बल्कि लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है।

PunjabKesari

शून्य के करीब विजिबिलिटी और बढ़ती ठंड

आज सुबह घनी धुंध के कारण सड़कों पर दृश्यता (Visibility) का स्तर गिरकर 20 मीटर से भी कम रह गया है। कम विजिबिलिटी की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है और हेडलाइट्स जलाकर भी वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। कोहरे के साथ चली ठंडी हवाओं ने दिल्ली-NCR में ठिठुरन और ठिठुरन भरी ठंड बढ़ा दी है।

PunjabKesari

दमघोंटू हुई हवा: AQI का ताज़ा आंकड़ा

वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। नोएडा की स्थिति सबसे ज़्यादा चिंताजनक बनी हुई है जहां AQI का स्तर 480 को पार कर गया है।

शहरों के अनुसार AQI की स्थिति:

स्थान वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) श्रेणी
नोएडा 482 अति गंभीर (Severe Plus)
दिल्ली (अधिकतम) 437 गंभीर (Severe)
दिल्ली (औसत) 347 बहुत खराब (Very Poor)
ग्रेटर नोएडा 217 खराब (Poor)

PunjabKesari

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह

प्रदूषण और धुंध के इस खतरनाक स्तर को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है:

  1. मास्क का प्रयोग: घर से बाहर निकलते समय N95 मास्क ज़रूर पहनें।

  2. इनडोर रहें: जब तक बहुत ज़रूरी न हो, सुबह और शाम की सैर (Outdoor Activities) से बचें।

  3. वाहन सावधानी से चलाएं: कम विजिबिलिटी में सड़क पर अपनी लेन न बदलें और फॉग लाइट्स का उपयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News