BREAKING: दिल्ली-NCR का मौसम हुआ 'ब्लैकआउट'! दिन में ही छा गई रात, गर्मी से मिलेगी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। लोगों को भीषण गर्मी और चिपचिपी उमस से बड़ी राहत मिली है। कई जगहों पर तो दिन में ही इतना अंधेरा छा गया कि सुबह होते हुए भी रात जैसा माहौल बन गया। कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई है। मंगलवार को हुए इस बदलाव से नवरात्री के त्योहार के दौरान मेला घूमने जाने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। अब लोग थोड़ी राहत के साथ पंडालों में दर्शन के लिए जा सकते हैं।

IMD के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सामान्यत: बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा या बूंदाबादी होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटों की अवधि में कोई बारिश नहीं हुई। सुबह सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 74% रहा। सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 'गंभीर' माना जाता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News