Rain Alert: दशहरे पर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज? दिल्ली-NCR में IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दशहरा के मौके पर दिल्ली एनसीआर में बारिश का अनुमान है, जिससे त्योहार का मजा कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया, "हम अगले 2-3 दिनों में दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। बुधवार को बहुत हल्की बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।"

मंगलवार की बारिश से मिली राहत
दिल्ली में मंगलवार को हुई जोरदार बारिश ने गर्मी और उमस भरे मौसम से लोगों को राहत दी, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी सामने आईं। कई हिस्सों में वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश ने पिछले कुछ दिनों की गर्मी को कम किया है।

सितंबर में रिकॉर्ड तापमान
इस साल के मानसून में सितंबर महीने में बारिश नहीं होने के कारण तापमान बढ़ गया था। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि रविवार को यह 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो वर्षों में सितंबर का सबसे गर्म दिन था। IMD ने कहा है कि रात के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

वायु गुणवत्ता पर असर
सितंबर में 12 से 29 तारीख तक लगातार 18 दिनों तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 से ऊपर रहा। निवासियों को इस दौरान "मध्यम" श्रेणी की हवा में सांस लेनी पड़ी, जो बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए समस्या पैदा कर सकती है। 2016 के बाद यह सितंबर का सबसे लंबा दौर था जब 30 में से 29 दिन AQI 100 के पार गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News