श्रद्धा मर्डर केस में 2 दोस्तों के बयान दर्ज, सूरजकुंड में मिला बॉडी का टुकड़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली का सनसनीखेज श्रद्धा मर्डर केस मामले में लगातार दिल्ली पुलिस की जांच तेज होती जा रही है।  सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा और आफताब के 2 दोस्तों के बयान दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में दर्ज कराए हैं। सीआरपीसी 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है। बयान में दोनों ने बताया था कि आफताब श्रद्धा को मारता पीटता था और जान से मारने की धमकी भी दिया करता था।

वहीं दूसरी ओर,  गुरुवार को फरीदाबाद पुलिस को सूरजकुंड थाना इलाके के जंगलों से सूटकेस के अंदर एक बॉडी मिलने की जानकारी मिली थी।  मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है. शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसा लग रहा है ये बॉडी का टुकड़ा कमर के नीचे का हिस्सा हो सकता है। बॉडी के पास से कुछ महिला के कपड़े भी बरामद किए गए हैं।

 साथ ही जो जबड़ा बरामद हुआ है उसमें कुछ बाल मिले हैं। ये बाल महिला के बताए जा रहे हैं और डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News