दिल्लीः अंधेरे वाली जगहों पर दो लाख से अधिक स्ट्रीटलाइट लगाई जाएंगी: केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ‘मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना' के तहत समूचे शहर में अंधेरे वाले स्थानों पर 2.1 लाख स्ट्रीट लाइट लगाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें लगाने की जिम्मेदारी शहर में बिजली वितरण करने वाली तीनों निजी कंपनियों (डिस्कॉम) की होगी। हर कंपनी 70,000 स्ट्रीट लाइट लगाएगी।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर स्ट्रीट लाइट में एक सेंसर लगा होगा, जो सूर्यास्त होते ही इसे प्रज्वलित कर देगा। स्ट्रीट लाइटों को सीसीटीवी कैमरों की तर्ज पर लगाया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि यह योजना एक नवंबर से शुरू होने की संभावना है। विधायक स्ट्रीट लगाने के लिये अपने-अपने क्षेत्रों में अंधेरे वाले स्थानों की सिफारिश करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News