दिल्ली मेट्रो में 50 लाख रुपए लेकर घूम रहा था 19 साल का लड़का, ऐसे हुआ खुलासा

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब सीआईएसएफ जवानों ने 19 वर्षीय नवयुवक को गैरकानूनी रुप से 50 लाख रुपए नकद लेकर जाते हुए पकड़ लिया। अधिकारियों के अनुसार नवयुवक गुजरात स्थित ट्रांसपोर्टर की तरफ से यह रुपए ले कर जा रहा था। उन्होंने बताया कि ठाकुर दिलीप नाम का युवक एक बैग लेकर चांदनी चौक जाने के लिए बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन पहुंचा जहां उसे पकड़ लिया गया। 
 

बैग से बरामद हुए 50 लाख रुपए
सीआईएसएफ ने 500, 200 और 100 रुपए की नोट वाले कुल 50 लाख रुपए बैग से बरामद किए। इतनी बड़ी रकम लेकर जाने के बारे में उचित जानकारी नहीं दे पाने पर युवक के नियोक्ता को तलब किया गया। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि युवक के प्रबंधक जल्पेश केबी पटेल(32) स्टेशन पहुंचे और उन्होंने बताया वह परिवहन आयोग के व्यवसाय से जुड़े हैं और अहमदाबाद के अपने नियोक्ता ध्रुव भाई पोल के निर्देश पर नकदी का लेनदेन करते हैं। यह नकदी भी व्यापारिक कार्यों के लिए चांदनी चौक भेजी जा रही थी।


आयकर विभाग को सौंप दिया गया ये मामला
उन्होंने बताया कि उचित कारणों का पता नहीं चलने और नकदी से जुड़े दस्तावेजों नहीं होने पर कुल धन और इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। सरकार ने 2017 के बाद से कालेधन की जांच से जुड़े कानूनी उपाय के तहत एक बार में दो लाख रुपए से अधिक की नकद राशि के लेनदेन पर प्रतिबंध लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News