MCD चुनावः जीत के लिए केजरीवाल ने चलाया रामबाण

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब और गोवा चुनाव के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव के लिए खुद मैदान में हैं। इसी के चलते वह दिल्ली सरकार की 2 सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियां बिजली-पानी के बारे में एक-एक व्यक्ति को बता रहे हैं। दरअसल, केजरीवाल का रिकॉर्डेड फोन इन दिनों दिल्ली के लोगों तक पहुंच रहा है, जिसमें वह लोगों से सस्ती बिजली और फ्री पानी उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं। दिल्ली के लोगों के साथ-साथ केजरीवाल का यह फोन नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, सोनीपत, मेरठ आदि तक के लोगों के पास भी जा रहा है। इसकी वजह यह है कि इन लोगों के पास दिल्ली नंबर का फोन है।

कॉल में क्या कहते है केजरीवाल?
फोन कॉल में केजरीवाल कह रहे हैं हमारी सरकार ने सबसे सस्ती बिजली दी है। यहां 400 यूनिट बिजली के इस्तेमाल पर 1370 रुपए बिल आता है। मुंबई में इतनी बिजली के इस्तेमाल पर 4000 रुपए, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बेंग्लुरू में 2700 रुपए बिल आता है। पानी के बारे में केजरीवाल कह रहे हैं पहले हर महीने हजारों रुपए का पानी का बिल आता था, जाे हमने हर महीने 20 हजार लीटर तक फ्री कर दिया है। एक बताओ कि पहले बिजली-पानी का कितना बिल आता था और अब कितना आता है। आने वाले दिनों में एमसीडी चुनाव में केजरीवाल सरकार द्धारा प्रचार के नए-नए तरीके देखने को मिल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News