चलते-चलते 2 टुकड़ों में बंट गई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 12:34 PM (IST)

नई दिल्लीः बुधवार सुबह दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (13161) के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया। उत्तर प्रदेश में खुर्जा स्‍टेशन के समीप लखनऊ-दिल्ली शताब्दी का इंजन अचानक डिब्‍बों से अलग हो गया। इस हादसे की भनक जब तक ड्राइवर को लगती इंजन चार बोगियों के सा‍थ आगे निकल चुका था। हालांकि, कोई भी ड‍िब्बा पटरी से नीचे नहीं उतरा। घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।
PunjabKesari
बता दें, कपलिंग के जरिए ही 6 डिब्बों को आपस मे जोड़ा गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजन को दोबारा डिब्‍बों से जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार, खुर्जा जंक्शन पर क्रास चेंज का काम चल रहा था। जिस वजह से ट्रेन का कपलिंग टूट गया और 6 डिब्बे अलग हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, ट्रेन अचानक चलते-चलते रुक गई। शताब्दी ट्रेन का इस तरह बिना स्टेशन के रुकना अप्रत्याशित था। जब ट्रेन से नीचे उतरकर देखा तो इंजन के साथ डिब्बे भी ट्रेन से अलग हो गए थे। इससे कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News