'साजिश के तहत सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखा जा रहा', AAP ने बीजेपी पर लगाए हत्या कराने के आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है और उन्हें ‘विपश्यना प्रकोष्ठ' में रखने से इनकार कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए।'' दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री सिसोदिया आबकारी घोटाले में आरोपी हैं और उन्हें तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों की कोठरी में रखा गया है।
साजिश के तहत इस बैरक नंबर वन में रखा
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया को साजिश के तहत तिहाड़ जेल की बैरक नंबर वन में रखा गया है। हमें पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर वन में नहीं रखा जा जाता है। जबकि जेल नंबर 1 में देश के सबसे ज्यादा खतरनाक और हिंसक कैदी बंद हैं। उनकी हत्या की खबरें कई बार टीवी और अखबारों में नजर आती हैं। ये क्रीमनल मानसिक रूप से बीमार हैं और यह छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं।
क्या इस तरह की दुश्मनी राजनीति में होती है
आप प्रवक्ता ने कहा, "हम बीजेपी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं। लेकिन क्या इस तरह की दुश्मनी राजनीति में होती है। बीजेपी हमें दिल्ली में नहीं हरा पाई। क्या इस हार का बदला प्रधानमंत्री इस तरह से लेंगे। क्यों पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं? अभी षड्यंत्र शीर्ष नेताओं की हत्या तक पहुंच गया है। यह खतरनाक संकेत है, हम इसकी निंदा करते हैं।" इसका अलावा आप सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है।
सिसोदिया की हत्या की रची जा रही साजिश
आप सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब घोटाले का ना सिर है, ना पैर है। इसके बावजूद मनीष सिसोदिया के घर, गांव, बैंक में छापेमारी की गई लेकिन कुछ नहीं मिला। दो चार्जशीट दाखिल की जाती हैं लेकिन उसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होता। लेकिन मनीष सिसोदिया मुख्य साजिशकर्ता हो जाते हैं और उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाता है। मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच जेल में रखकर उनकी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा