दिल्ली: पावर कट पर केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, ''इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में...''
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बिजली कटौती पर लोगों ने सड़कों पर नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों ने वहां पर बैठकर धरना भी दिया। इस मुददे पर सिसायत काफी तेज़ हो गई है। इसी बीच पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता पर वार किया है। केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि जब से दिल्ली में बीजेपी सरकार ने बिजली की व्यवस्था को बर्बाद कर दिया।
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,, "हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की थी. और रोज़ उस पर नज़र रखते थे. दस साल कभी कहीं पॉवर कट नहीं हुए। इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में बिजली का बुरा हाल कर दिया।" केजरीवाल ने इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों का वीडियो भी शेयर किया
<
New Delhi: Residents of Jagatpur village in Burari staged a protest against the electricity department by blocking Outer Delhi Ring Road due to a prolonged power outage pic.twitter.com/bPxQd7cZPr
— IANS (@ians_india) March 27, 2025
>
हमने बहुत मेहनत से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को सुधार लिया था और रोज़ उसे ध्यान से देखा था। पिछले दस सालों में कभी भी पॉवर कट नहीं हुआ था। लेकिन, अब इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में बिजली की हालत खराब कर दी है।
बिजली कटौती पर हंगामा और विरोध प्रदर्शन-
गुरुवार (27 मार्च) को बुराड़ी के जगतपुर गांव के लोगों ने लंबे समय से बिजली कटौती के कारण बाहरी दिल्ली रिंग रोड को जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इस प्रदर्शन को देखकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। कुल मिलाकर, आम आदमी पार्टी बिजली कटौती के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए सवाल उठा रही है।