कंझावला केस: अंजलि की मां का छलका दर्द, कहा- वह सिर्फ मेरी बेटी ही नहीं घर की मर्द थी..कमाती-खिलाती थी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 09:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की युवती को कार के साथ करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने वाले पांच आरोपियों को पता था कि उनकी कार और स्कूटी की टक्कर के बाद कोई उनकी कार में फंस गया है, लेकिन वे नहीं रूके। दुर्घटना के वक्त मृतका अंजलि सिंह के साथ मौजूद उसकी सहेली ने यह दावा किया है।

वहीं मृतका की मां का बयान सामने आया है जिन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वह मेरा सिर्फ बेटी ही नहीं ब्लकि मेरे घर की मर्थ थी।  वही कमाती -खिलाती थी,आदमी बन गई थी। सब्जी-भाजी हो, या मेरी दवा, सब वही लाती थी। अपने लिए रिश्ता आया तो छोटी बहन की शादी करा दी। इवेंट्स में फूल छींटने और नमस्ते करने का काम करती। 

पुलिस के अनुसार, युवती अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली थी। 31 दिसंबर की रात को उसकी स्कूटी कार से टकरा गई और वह कार के नीचे फंस गई। उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था और कंझावला में एक सड़क पर उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला।

सुल्तानपुरी की रहने वाली महिला एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में ‘पार्ट-टाइम’ काम करती थी और घटना के समय नए साल की पूर्व संध्या पर काम पर गई हुई थी। कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों पर सोमवार को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस पर हालांकि मामले में ‘ढुलमुल जांच’ करने का भी आरोप लगा। पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

अंजलि की सहेली ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि भूरे रंग की बलेनो ने विपरीत दिशा से स्कूटी को टक्कर मारी। वह कार के सामने गिरी जबकि मैं बगल में गिरी। उन्होंने उसके ऊपर कार चढ़ा दी। उन्हें पता था कि वह कार के नीचे है, लेकिन वे नहीं रूके। वह चीख रही थी। उन्होंने जानबूझकर उसकी हत्या कर दी। सहेली ने कहा कि मैं मौके से इसलिए भाग गई क्योंकि मैं डरी हुई थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए। अंजलि की सहेली ने बताया कि वे शनिवार की रात अपने दोस्तों से मिलने एक होटल में गईं थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News