डेंगू , मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए दिल्ली तैयार, सौरभ भारद्वाज ने दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 10:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डेंगू से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों की तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की और एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया। भारद्वाज ने वेक्टर (मच्छर, मक्खियां आदि) जनित बीमारियों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों (एमडी) और चिकित्सा अधीक्षकों (एमएस) के साथ बैठक की। 

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर बैठक की तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘बरसात के मौसम में डेंगू के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के एमएस और एमडी के साथ समीक्षा बैठक की।'' 

भारद्वाज ने कहा, ‘‘अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता, डेंगू मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था और अन्य तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही डेंगू के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।'' भारद्वाज ने डेंगू के मामलों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा के लिए दिल्ली सरकार के सभी विभागों के साथ बैठक की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News