घने स्मोक की चपेट में दिल्ली, आंखों में जलन व सांसों में जकड़न जैसी समस्या से लोग परेशान

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 08:46 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है।  एक बार फिर से इन राज्यों में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 529 तक पहुंच गई है।  आज शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 431 दर्ज किया गया है, जो हवा की गुणवत्ता की 'गंभीर' श्रेणी है।

वहीं, नोएडा (यूपी) का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 529, गुरुग्राम (हरियाणा) में 'गंभीर' श्रेणी में 478 और धीरपुर (दिल्ली) के पास 'गंभीर' श्रेणी में 534 दर्ज किया गया है।  इसका असर यह दिख रहा है कि सरकारी अस्पतालों की सामान्य ओपीडी में 30 फीसदी तक इजाफा हो चुका है।  यह सभी मरीज गले में खरांश या सर्दी जुकाम की वजह से आ रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक इसकी वजह प्रदूषण है। इनमें आंखों में जलन व सांसों में जकड़न जैसी  समस्या भी लोगों में पैदा हो रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News