Breaking: '2 बजे तक खाली कर दो...', दिल्ली High court को मिला धमकी भरा ईमेल; शुरु हुई जांच
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 12:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट को शुक्रवार को एक धमकी भरा ईमेल भेजा है। इस ईमेल में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस ईमेल में 'पवित्र शुक्रवार' को धमाके करने की चेतावनी दी गई थी और दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली करने को कहा गया था। धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और एहतियात के तौर पर कोर्ट को खाली करा लिया गया।
ईमेल में क्या लिखा था?
यह धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज को मिला। ईमेल में दावा किया गया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और तमिलनाडु के एक व्यक्ति की मिलीभगत से पटना में 1998 जैसे धमाकों को दोहराने की साजिश रची गई है। ईमेल में कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी गईं और एक मोबाइल नंबर के साथ-साथ IED डिवाइस की जानकारी भी दी गई थी।
आगे बढ़ाई गई मामलों की तारीखें-
धमकी भरे ईमेल के बाद जज अपनी अदालतों से उठ खड़े हुए। वकीलों को बताया गया कि आज जज नहीं बैठेंगे, जिसके बाद सभी मामलों को आगे की तारीखें दे दी गईं। कोर्ट परिसर में तुरंत Bomb Disposal Squad और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई।
जांच जारी
दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। साइबर सेल की टीम इस ईमेल को भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।