ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली HC की केंद्र को फटकार- आप आंखों पर पट्टी बांध सकते हैं, हम नहीं

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच देश में गहराती ऑक्सीजन की समस्या पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि देश में जैसी स्थिति हैं, उसे देखकर आप अंधे बन सकते लेकिन हम नहीं क्योंकि हम लोगों को मरता हुआ नहीं देख सकते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि केंद्र ने तो आंखों पर पट्टी बांध ली है पर हम ऐसा नहीं कर सकते।

 

साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि अस्पतालों को ऑक्सीजन टैंकर वितरण का जिम्मा IIT और IIM को सौंपना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर केंद्र असंवेदनशील बनी हुई है। हाईकोर्ट ने कहा कि जहां जरूरी नहीं वहां से ऑक्सीजन लेकर दिल्ली को दें क्योंकि यहां के अस्पतालों में मरीज तड़प रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली को 700MT ऑक्सीजन देने को कहा है, ऐसे में उसे इतना मिलना ही चाहिए। दिल्ली सरकार ने कोर्ट में आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई, टैंकर्स का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जबकि केंद्र कहा कि बीते दिन ही दिल्ली को 12 अतिरिक्त ऑक्सीजन टैंकर्स अलॉट किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News