मानसिक रूप से कमजोर महिलाओं के IQ अंक, तस्वीरें जारी करने पर अदालत ने AAP सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर के आशा किरण गृह में रह रहीं मानसिक रूप से कमजोर 59 महिलाओं के आईक्यू अंक और तस्वीर जारी करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर बुधवार को आप सरकार से जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन में महिलाओं के बौद्धिक स्तर (आईक्यू) के अंकों को दर्शाने के मकसद पर भी सवाल उठाए हैं। दिल्ली सरकार के अतिरिक्त स्थाई अधिवक्ता संजय घोष ने अदालत को बताया कि इस विज्ञापन का मकसद महिलाओं को उनके परिवारों से मिलाने का था। 

इस पर अदालत ने पूछा, उनका परिवार महिलाओं को आईक्यू के आधार पर कैसे पहचानेगा। तस्वीरें जारी करने कारणों को हम समझते हैं, लेकिन आईक्यू अंक क्यों जारी किए गए? पीठ ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर एनजीओ प्रहरी सहयोग एसोसिएशन की याचिका पर जवाब दायर करने का निर्देश दिया। 

एनजीओ ने कहा कि महिलाओं की तस्वीरें और आईक्यू अंक जारी करना भेदभाव के दायरे में आता है। अधिवक्ता गौरव कुमार बंसल के जरिए दायर इस याचिका में यह भी कहा गया है कि विज्ञापन दिव्यांग व्यक्ति अधिकार कानून के प्रावधानों और दिव्यांग व्यक्ति अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का उल्लंघन करता है जिनमें ऐसे व्यक्तियों की पहचान उजागर करने की मनाही है। बंसल ने अदालत से कहा कि सरकार का फैसला 59 महिलाओं की निजता एवं गरिमा का उल्लंघन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News