दिल्ली HC ने हर्षवर्धन को भेजा नोटिस, चुनाव के दौरान गलत जानकारी देने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 04:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से वीरवार को उस याचिका पर जवाब मांगा जिसमें चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए उनके निर्वाचन को चुनौती दी गई है। न्यायमूर्ति नवीन चावला ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को नोटिस जारी कर याचिका पर उनका जवाब मांगा। 

याचिका में संसद के निचले सदन में उनके निर्वाचन को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया गया है। चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता होने का दावा करने वाले अरुण कुमार ने यह याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अपनी पत्नी द्वारा खरीदे गए आवासीय अपार्टमेंट की असल कीमत का खुलासा ना करके भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।

अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख तय की है। अप्रैल-मई में हुए संसदीय चुनावों में हर्षवर्धन ने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता को हराकर चांदनी चौक सीट पर जीत हासिल की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News