दिल्लीः GTB अस्पताल को बनाया जाएगा दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 05:19 AM (IST)

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह तक देश में अब तक कुल 1,73,763 मरीज सामने आए हैं, जबकि 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटे में 7964 नए मामले सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मरीज 11,264 रिकवर हुए हैं अब तक 82370 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
PunjabKesari
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल को दिल्ली का दूसरे सबसे बड़े कोरोना अस्पताल के रूप में तैयार करने का फैसला लिया है। इस अस्पताल में 1500 बेड होंगे। लेकिन अब इस अस्पताल में किसी अन्य बीमारी की इलाज अभी नहीं होंगे। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार 2 जून तक इस अस्पताल को तैयार करने की बात कही गई है। 
PunjabKesari
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इस समय दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मिलाकर करीब 6600 बेड का इंतजाम हो गया है सरकार इनको अगले एक हफ़्ते में 9500 कर देगी।
PunjabKesari
आपको बता दें कि इस समय दिल्ली का लोक नायक अस्पताल 2000 बेड की क्षमता के साथ दिल्ली और देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल है, जबकि अब 1500 बेड की क्षमता के साथ गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल बन जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News