दिल्ली सरकार का हेल्थ बुलेटिन जारी, राज्य में अब तक लगाई गईं 82 लाख से अधिक खुराक

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 08:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड रोधी टीके की 1.6 लाख से अधिक खुराक लगाई गईं और इसके साथ ही दिल्ली में इस टीके की अब तक 82 लाख से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।

PunjabKesari
दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में शनिवार को कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड रोधी टीके की अब तक 82,12,158 खुराक लगाई जा चुकी हैं। इनमें 63,45,239 लोगों को पहली खुराक और 18,66,919 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है।

शुक्रवार को 1,60,738 लोगों को लगी वैक्सीन
टीकाकरण संबंधी दैनिक बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 1,60,738 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया जिनमें से 1,30,487 लोगों को पहली खुराक तथा 30,251 लोगों को दूसरी खुराक मिली। इसमें कहा गया कि शुक्रवार को जिन लोगों को टीका लगाया गया, उनमें से 44,512 लोग 45-60 वर्ष आयु वर्ग के तथा 1,14,462 लोग 18-44 आयु वर्ग के हैं।

PunjabKesari

अभी 4,78,000 टीके उपलब्ध
बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली के पास अभी 4,78,000 टीके उपलब्ध हैं जिनमें से 2,68,000 कोवैक्सीन और 2,10,000 कोविशील्ड टीके हैं। दिल्ली को शुक्रवार को कोवैक्सीन की 50,000 खुराक मिलीं। बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली के पास फिलहाल मौजूद टीका भंडार दो दिन में खत्म हो जाएगा। इसके अनुसार, दिल्ली में 1,374 केंद्रों पर कोविड रोधी टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है जिनकी दैनिक क्षमता 2,26,552 टीके लगाने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News